SRH vs DC: हैदराबाद ने खड़ा किया 197 रनों का पहाड़, डक आउट हुए डेविड वॉर्नर

नई दिल्ली। आईपीएल का 40वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और दिल्ली को गेंदबाजी का न्यौता दिया। दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के […]

Advertisement
SRH vs DC:  हैदराबाद ने खड़ा किया 197 रनों का पहाड़, डक आउट हुए डेविड वॉर्नर

SAURABH CHATURVEDI

  • April 29, 2023 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आईपीएल का 40वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और दिल्ली को गेंदबाजी का न्यौता दिया।

दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि इसके बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। कप्तान डेविड वॉर्नर स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए। इस मैच में वॉर्नर डक आउट हुए हैं।

पॉइंट टेबल में इजाफा करना चाहेंगी टीम

आईपीएल का पहला हाफ खेला जा चुका है। अब इस बड़े टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के मैच शुरु हो गए हैं। टी-20 लीग का 40वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा है। इस मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपने पॉइंट टेबल में इजाफा करना चाहेंगी।

आईपीएल का पहला हाफ खत्म

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में इस समय दूसरे हाफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। लीग में ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच लगातार जंग जारी है। ऑरेंज कैप की बात करें तो ये इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फॉफ डुप्लेसिस के पास है। वहीं इस रेस में स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली भी शामिल है।

Advertisement