Advertisement
  • होम
  • खेल
  • WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में धोनी की वापसी, जानिए पूरा मामला

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में धोनी की वापसी, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली है। ये मैच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवर मैदान में खेला जाएगा। 7 से 11 के बीच […]

Advertisement
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में धोनी की वापसी, जानिए पूरा मामला
  • April 29, 2023 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली है। ये मैच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवर मैदान में खेला जाएगा।

7 से 11 के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल

दुनियाभर की क्रिकेट टीमों की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर है। ये मैच 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर कप्तान एम एस धोनी की वापसी को लेकर खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी क्रिकेट प्रशंसको को अपनी ओर आकर्षित किया है।

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे ये मांग

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जिस 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ है। उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत को टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ टीम में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को भी शामिल किया गया है, जो विकेटकीपिंग कर सकते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस ने धोनी की वापसी को लेकर कई तरह के पोस्ट कर रहे हैं।

मार्गदर्शन की भूमिका निभा सकते हैं धोनी

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से जब दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के मार्गदर्शन को लेकर सवाल किया गया था, तो शास्त्री ने कहा कि हां उसने बहुत सारे युवा विकेटकीपर को दिखाया है। उन्होंने धोनी को लेकर कहा कि, धोनी कभी भी रिकॉर्ड और स्टेटस के लिए नहीं खेलते हैं। वहीं जब उन्होंने टेस्ट छोड़ने का फैसला बना लिया था, तो कोई उस फैसले को बदल नहीं सका।

धोनी के पास 1-2 साल और खेलने का मौका

रवि शास्त्री ने एम एस धोनी के बारे में आगे कहा कि, ‘ जब वो एक बार मन बना लेता है, तो उसको कोई नहीं बदल सकता है। उसके पास मौका था कि 100 टेस्ट खेलकर पूरे क्राउड के सामने क्रिकेट को अलविदा कहे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसके पास 1-2 बार और क्रिकेट खेलने का मौका था। पर धोनी ने नए प्लेयर्स को मौका देने के लिए अचानक अपने हाथ खड़ा कर दिया। ‘

डब्लूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर ), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Advertisement