Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Met Gala: मेट गाला इवेंट के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी डेनिम पहनें कूल अंदाज में हुई स्पॉट

Met Gala: मेट गाला इवेंट के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी डेनिम पहनें कूल अंदाज में हुई स्पॉट

मुंबई: मेट गाला फैशन कैलेंडर (Met Gala) में सबसे प्रतिष्ठित इवेंट में से एक माना जाता है. इस बार ये इवेंट 1 मई 2023 को होने वाला है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी मेट गाला में शामिल होने के लिए रवाना हुई थी. इस साल 2023 के मेट गाला इवेंट में […]

Advertisement
Met Gala: मेट गाला इवेंट के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी डेनिम पहनें कूल अंदाज में हुई स्पॉट
  • April 29, 2023 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मेट गाला फैशन कैलेंडर (Met Gala) में सबसे प्रतिष्ठित इवेंट में से एक माना जाता है. इस बार ये इवेंट 1 मई 2023 को होने वाला है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी मेट गाला में शामिल होने के लिए रवाना हुई थी.

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

इस साल 2023 के मेट गाला इवेंट में जिन एक्टर्स के नाम शामिल होने की कंफर्मेशन की गई है उनमें से मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हैं. साथ ही इस बार आलिया मेट गाला में अपना डेब्यू करेंगीं.

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

वहीं मेट गाला में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट रवाना हुई थी. जिसके लिए वह कल शुक्रवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

मेट गाला इवेंट के लिए रवाना होने के समय अभिनेत्री आलिया भट्ट बेहद खुश नजर आ रही थीं.

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

इवेंट के लिए रवाना होने के दौरान पैपराजी ने भी एक्ट्रेस की कई तस्वीरें क्लिक की.

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

आलिया भट्ट के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान बेहद स्टाइलिश और कूल दिख रही थीं.

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

आलिया भट्ट ने इस बीच बैगी-फिट डेनिम्स, व्हाइट टी के साथ कलरफुल जैकेट पहनें नजर आ रही थीं. इस नए अवतार में अभिनेत्री बेहद कूल लग रही थीं.

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

वहीं एक्ट्रेस ने व्हाइट स्लिंग बैग और व्हाइट स्नीकर्स के साथ अपने एयरपोर्ट लुक को और भी आकर्षित और स्टाइलिश बनाया.

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

इस बीच आलिया भट्ट ने अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ जमकर पोज दिए.

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

एक्ट्रेस के इस कूल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं

Met Gala 2023 के लिए रवाना हुई Alia Bhatt, बैगी फिट डेनिम के साथ कलरफुल जैकेट में लगीं स्टनिंग

आपको बता दें कि इस साल के मेट गाला इवेंट में आलिया भट्ट डिजाइनर प्रबल गुरुंग के आउटफिट में रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी. प्रबल गुरुंग के पास हमेशा आलिया भट्ट के लिए सबसे अच्छा स्टोर होता है. वहीं अब फैंस भी ये देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है कि इस इवेंट के लिए प्रबल गुरुंग ने अभिनेत्री के लिए क्या डिजाइन किया है?

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement