दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी को बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने कहा है कि इस महीने के अंत तक लोग बाजार से मैगी खरीद सकेंगे. नेस्ले ने बयान में कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मार्केट में वापसी के लिए तीन लैब से टेस्ट कराने कहा था जिसमें मैगी पास हो गई है.
नई दिल्ली. दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी को बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने कहा है कि इस महीने के अंत तक लोग बाजार से मैगी खरीद सकेंगे. नेस्ले ने बयान में कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मार्केट में वापसी के लिए तीन लैब से टेस्ट कराने कहा था जिसमें मैगी पास हो गई है.
नेस्ले ने कहा है कि हाईकोर्ट ने कंपनी को तीन सरकारी लैब से मैगी के नए सैंपल्स की जांच कराने कहा था. तीनों लैब से मैगी की जांच रिपोर्ट आ गई है और तीनों जांच में मैगी में लीड की मात्रा एलाउड लिमिट से काफी कम है.
नेस्ले ने कहा है कि मैगी को मार्केट में वापस उतारने के लिए वो उन राज्यों की सरकार से बात कर रही है जिन्होंने लैब रिपोर्ट के आधार पर इसकी बिक्री रोक दी थी.
नेस्ले इस समय कर्नाटक, पंजाब और गोवा के प्लांट में मैगी बना रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के प्लांट में मैगी का उत्पादन चालू करने के लिए कंपनी वहां की सरकारों से बात कर रही है.