लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीते गुरुवार को एक तेंदुआ घर में अचानक घुस गया और उसकी टक्कर दो पालतू कुत्तों से हो गई. तेंदुए और कुत्तों के बीच हुए इस संघर्ष का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में देख सकते है कि दो जर्मन शेफर्ड कुत्ते […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीते गुरुवार को एक तेंदुआ घर में अचानक घुस गया और उसकी टक्कर दो पालतू कुत्तों से हो गई. तेंदुए और कुत्तों के बीच हुए इस संघर्ष का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में देख सकते है कि दो जर्मन शेफर्ड कुत्ते गुस्से में आकर तेंदुए का सामना कर रहे हैं. काफी परिश्रम करने के बाद जर्मन शेफर्ड के हामले से किसी तरह तेंदुआ अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व माला रेंज के निकट मेजर सुरजीत सिंह के फार्म हाउस में तेंदुए अचानक घुस गया और उसका सामना पालतू दो जर्मन शेफर्ड कुत्तों से हो गया. इस वीडियो में आप देख रहे है कि जर्मन शेफर्ड से बचने के लिए तेंदुआ खंभे पर चढ़ रहा है, लेकिन वह चढ़ने में सफल नहीं हो पा रहा है. कुछ देर तक जर्मन शेफर्ड और तेंदुए का आपसी संघर्ष चलता रहा. इस घटनाक्रम को एक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है।
माला रेंजर मोहम्मद नदीम रजा ने बताया कि तेंदुए की खबर मिलने के बाद हम मौके पर टीम लेकर पहुंचे, लेकिन तेंदुआ फॉर्म हाउस से निकलकर जंगल की ओर चला गया. आपको बता दें बीते बुधवार को ग्रामीणों ने तेंदुए की ओर दौड़ा तो तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था. पीलीभीत जिले में आज सुबह खेत मे काम कर रहे किसान पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गए. मौके पर पहुंची एक पुलिसकर्मी को भी तेंदुए ने घायल कर दिया. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ ने बताया कि तीनों मामले में दो या तीन तेंदुए हो सकते है. फिलहाल टीम के द्वारा तेंदुए की निगरानी की जा रही है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “