Advertisement

फन फैलाए किंग कोबरा पर बंदे ने चलाई गोली, फिर ऐसे ले लिया अपना बदला

नई दिल्ली: कुदरत की बनी इस धरती पर कई तरह के जीव पाए जाते हैं. इनमें से कुछ जीव ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही इंसान की हालत खराब हो जाती है. इनमें से एक जानवर सांप भी है जो रेंगकर चलता है. रेंगकर चलने वाली सांप की कई प्रजातियां हैं. इन्हीं में से एक […]

Advertisement
फन फैलाए किंग कोबरा पर बंदे ने चलाई गोली, फिर ऐसे ले लिया अपना बदला
  • April 28, 2023 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कुदरत की बनी इस धरती पर कई तरह के जीव पाए जाते हैं. इनमें से कुछ जीव ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही इंसान की हालत खराब हो जाती है. इनमें से एक जानवर सांप भी है जो रेंगकर चलता है. रेंगकर चलने वाली सांप की कई प्रजातियां हैं. इन्हीं में से एक प्रजाति कोबरा है जो बहुत ही खतरना माना जाता है. अगर किसी को रास्ते में कोबरा सांप दिख जाए तो उसकी हालत खराब होना स्वभाविक है. लेकिन एक व्यक्ति ने कोबरा के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि उसका अंजाम खुद उसे भुगतना पड़ गया।

कोबरा सांप को देखकर दोनों युवक की हालत खराब

इंटरनेट पर कोबरा सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी हालत खराब हो जाएगी. इस वीडियो में आप देख सकते है कि रास्ते में एक कोबरा सांप अपना फन फैलाए खड़ा है और उसके सामने दो युवक गाड़ी से निकलकर बाहर खड़े हैं. उनमें से एक युवक हथियार की सहायता से सांप पर दो बार फायर करता है लेकिन लगाया हुआ उसका निशाना चूक जाता है. इसके बाद गुस्से में आकर कोबरा तेजी से दोनों युवकों पर झपटने के लिए दौड़ता है, जिसके बाद कोबरा सांप की गुस्सा को देखकर दोनों युवक डर की वजह से चिल्लाने लगते है।

इस वीडियो को Instant Karma नाम के ट्वीटर पेज पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कोबरा से लड़ाई में बंदूक किसी काम की नहीं। इस वीडियो को अपलोड होने के बाद अबतक पांच लाख से अधिक लोग देख चुके है. इस कोबरा सांप का वीडियो देखकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शायद उनके जीवन के ये पल उनके द्वारा कभी नहीं दोहराए जाएंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेवजह किसी भी शानदार जीव की हत्या करना अपराध है जैसा करोगे वैसा ही भरोगे।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement