Advertisement

कर्नाटक: जेडीएस को बड़ा झटका, नारायण गौड़ा और प्रभाकर रेड्डी ने थामा कांग्रेस का हाथ

बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए अब 15 दिन से कम का वक्त बचा हुआ है। राज्य की सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) को बड़ा झटका लगा है। जेडीएस के दो दिग्गज नेता- नारायण […]

Advertisement
कर्नाटक: जेडीएस को बड़ा झटका, नारायण गौड़ा और प्रभाकर रेड्डी ने थामा कांग्रेस का हाथ
  • April 27, 2023 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए अब 15 दिन से कम का वक्त बचा हुआ है। राज्य की सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) को बड़ा झटका लगा है। जेडीएस के दो दिग्गज नेता- नारायण गौड़ा और प्रभाकर रेड्डी ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दोनों नेता राजधानी बेंगलुरू में स्थित प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार मौजूद रहे।

कांग्रेस ने शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और डॉ. परमेश्वर आज बेंगलुरू के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऐसा कैसे कह सकते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में साम्प्रदायिक अधिकार होंगे। हमने इसे लेकर भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

कर्नाटक के लोगों का अपमान कर रही है बीजेपी

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बीजेपी और अमित शाह के ऊपर कर्नाटक की जनता का अपमान करने के आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था कि बीजेपी के नेता हर दिन कर्नाटक का अपमान कर रहे हैं। सुरजेवाला ने लिखा था कि जेपी नड्डा जी का कहना है कि कन्नडिगों को पीएम मोदी के आशीर्वाद की जरूरत है। क्या बीजेपी को कर्नाटक चलाने के लिए एक भी कन्नडिगा नहीं मिला, जो अब इसे मोदी को सौंपने की बात हो रही है।

10 मई को होगी वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटें आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement