Advertisement

गौतम अडानी के भाई ने ऑस्ट्रेलिया कोयला खदानों से जुड़ी 3 कंपनियों से दिया इस्तीफा, ये रहा कारण

नई दिल्ली। गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी ने ऑस्ट्रेलिया की तीन कंपनियों से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार विनोद अडानी ने कारमाइकल रेल एंड पोर्ट सिंगापुर, कारमाइकल रेल सिंगापुर और एबॉट प्वाइंट टर्मिनल एक्सपैंशन से इस्तीफा दिया है। ये तीनों कंपनियां कोयला खदानों के काम से जुड़ी हुई हैं। निदेशक पद से […]

Advertisement
गौतम अडानी के भाई ने ऑस्ट्रेलिया कोयला खदानों से जुड़ी 3 कंपनियों से दिया इस्तीफा, ये रहा कारण
  • April 27, 2023 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी ने ऑस्ट्रेलिया की तीन कंपनियों से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार विनोद अडानी ने कारमाइकल रेल एंड पोर्ट सिंगापुर, कारमाइकल रेल सिंगापुर और एबॉट प्वाइंट टर्मिनल एक्सपैंशन से इस्तीफा दिया है। ये तीनों कंपनियां कोयला खदानों के काम से जुड़ी हुई हैं।

निदेशक पद से दिया इस्तीफा

विनोद अडानी ने ये इस्तीफे क्यों दिए है इसकी जानकारी अडानी ग्रुप ने अभी तक नहीं दी है। जानकारी के अनुसार गौतम अडानी के बड़े भाई ने ऑस्ट्रेलिया की जिन तीन कंपनियों से इस्तीफा दिया है उसमें वह निदेशक के पद पर थे। इसके अलावा अडानी समूह ने इन कंपनियों पर अरबों डॉलर निवेश भी किए थे। बताया जा रहा है, विनोद अडानी ने भले ही निदेशक के पद से इस्तीफ दे दिया हो। लेकिन वह अभी भी सिंगापुर स्थित एबॉट पॉइंट पोर्ट होल्डिंग्स के बोर्ड में बने हुए हैं। बता दें, विनोद अडानी ने ये इस्तीफे  ऐसे समय में दिए है जब कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने अडानी समूह की देखरेख करने में नियामकों में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए एक समिति बनाए जाने का आदेश दिया था।

अरबों रुपए का हुआ था लेन-देन

बता दें, 24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा किया गया था कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर भाव बढ़ाने के लिए विनोद अडानी द्वारा चलाई जा रही दर्जनों शेल कंपनियों ने अडानी समूह की कंपनियों में अरबों डॉलर का लेन-देन किया था। इसके अलावा अडानी ग्रुप ने भी स्वीकार किया था कि विनोद प्रवर्तक समूह का हिस्सा है।

Advertisement