Advertisement

Bihar: सहरसा जेल पहुंचे आनंद मोहन, पैरोल ख़त्म होने के बाद शुरू होगा रिहाई का प्रोसेस

पटना: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मेहता सिंह की रिहाई से जुड़ी सभी औपचारिकता शुरू हो गई है. उनकी रिहाई का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है जहां वह सहरसा पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा के एक होटल में ठहरे. बुधवार को आनंद मोहन इस होटल से निकलकर पहले […]

Advertisement
Bihar: सहरसा जेल पहुंचे आनंद मोहन, पैरोल ख़त्म होने के बाद शुरू होगा रिहाई का प्रोसेस
  • April 26, 2023 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मेहता सिंह की रिहाई से जुड़ी सभी औपचारिकता शुरू हो गई है. उनकी रिहाई का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है जहां वह सहरसा पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा के एक होटल में ठहरे. बुधवार को आनंद मोहन इस होटल से निकलकर पहले अपने आवास पहुचें और वहां से अपने समर्थकों से मुलाकात की.

जेल में बिताएंगे एक रात

इसके बाद आनंद मोहन अपने वकील से भी मिलें और खुद को सरेंडर करने जेल पहुंच गए. मीडिया के सवालों पर आनंद मोहन ने इस दौरान हाथ जोड़ लिए और हर सवाल पर कहा कि आपके सवालों को मेरा प्रणाम। जो भी बात करेंगे कल करेंगे. बता दें, बेटे की शादी के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन पहले से ही 15 दिनों की पैरोल पर चल रहे थे. आज यानी 25 अप्रैल को उनकी पैरोल ख़त्म हो गई है. इसके बाद वह खुद पैरोल सरेंडर करने सहरसा पहुंचे हैं जिसके बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि उन्हें इससे पहले एक रात जेल में बितानी पड़ेगी.

 

रिहाई मिलने को परिवार ने बताया अन्याय

 

आनंद मोहन की रिहाई पर पूर्व IAS अधिकारी जी. कृष्णय्या की पत्नी उमा देवी ने मीडिया से बातचीत की. उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई पर नाराज़गी जताई है और कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ है। उसको पहले मौत की सज़ा थी जिसे उम्रकैद में बदल दी गई। हमें बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। बिहार में सब जातीय राजनीति है। वह राजपूत है और उसके बाहर आने से उसको राजपूत वोट मिलेगा। आगे उन्होंने सवाल किया कि एक अपराधी को बाहर लाने की क्या जरूरत है?

दिखाई दिए तेवर

पत्रकारों से बातचीत करते हुए आनंद मोहन सिंह ने उनकी रिहाई के विरोध में उठ रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अब वह किस पार्टी से जुड़ेंगे इस बात का फैसला उनके बेटे की शादी के बाद लिया जाएगा. साथ ही संघर्ष के साथियों के साथ मिलकर वह इस विषय पर विचार विमर्श करेंगे इसके बाद ही वह किसी भी तरह का फैसला लेंगे. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या रिहाई के बाद उनका वही अंदाज़ देखने को मिलेगा तो उन्होंने कहा कि नेचर और सिग्नेचर तो अंतिम में ही बदलता है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की

Advertisement