नई दिल्ली। दिल्ली में मथुरा रोड स्थित Delhi Public School को ई-मेल की जरिए बम की धमकी मिली है। जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस समेत बम निरोधक दस्ते की टीमों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाल ली है। फिलहाल सभी लोगों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया है। बता दें, डीपीएस मथुरा […]
नई दिल्ली। दिल्ली में मथुरा रोड स्थित Delhi Public School को ई-मेल की जरिए बम की धमकी मिली है। जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस समेत बम निरोधक दस्ते की टीमों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाल ली है। फिलहाल सभी लोगों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया है।
बता दें, डीपीएस मथुरा रोड में बम की कॉल मिलने के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को भी ईमेल के जरिए बम के होने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से 8 बजकर 10 मिनट पर पीसीआर से एक कॉल करके बम होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने स्कूल को पूरी तरह खाली करने के लिए भी कह दिया था। इससे पहले साउथ दिल्ली के एक स्कूल में बम रखने की धमकी भरा फोन कॉल आया था बाद में जांच होने के बाद ये खबर फर्जी पाई गई थी।