Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Atiq Ahmed का बहनोई डॉ. अखलाक सस्पेंड, उमेश पाल के हत्यारों की मदद करने का आरोप

Atiq Ahmed का बहनोई डॉ. अखलाक सस्पेंड, उमेश पाल के हत्यारों की मदद करने का आरोप

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक पर बड़ी कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने यह कार्रवाई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की है. चिकित्सक डॉ. अखलाक को अब निलंबित कर दिया गया है. अख़लाक़ पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप है. […]

Advertisement
  • April 25, 2023 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक पर बड़ी कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने यह कार्रवाई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की है. चिकित्सक डॉ. अखलाक को अब निलंबित कर दिया गया है. अख़लाक़ पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप है. इस मामले में पूछताछ के लिए STF की टीम ने अख़लाक़ को जेल भी भेजा था.

जेल में बंद था अख़लाक़

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा था कि सरकारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करने वाले डॉक्टरों-कर्मचारियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. सरकार की प्राथमिकता है कि उच्च कोटि की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करावाई जाए. इस कार्रवाई को अब इसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें, अख़लाक़ मेरठ स्थित भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था. महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से 12 अप्रैल को एक पत्र जारी किया गया था जिसमें जानकारी दी गई थी कि डॉ. अखलाक को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है. इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया.

डिप्टी सीएम ने दिया ये बयान

बता दें, कारागार में निरुद्ध होने के चलते अख़लाक़ को सस्पेंड किया गया है. वह 2 अप्रैल से जेल में बंद था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल करने वाले किसी भी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा इसलिए अख़लाक़ के भी किसी कृत्य को स्वीकार नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement