Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL : स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने कप्तान कोहली पर ठोका जुर्माना

IPL : स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने कप्तान कोहली पर ठोका जुर्माना

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान कोहली पर जुर्माना लग गया है. स्लो ओवर रेट के चलते बीसीआई ने बैंगलोर के कप्तान कोहली पर 24 लाख का जुर्माना लगा दिया है. कप्तान कोहली के अलावा अन्य सदस्यों पर भी […]

Advertisement
IPL : स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने कप्तान कोहली पर ठोका जुर्माना
  • April 25, 2023 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान कोहली पर जुर्माना लग गया है. स्लो ओवर रेट के चलते बीसीआई ने बैंगलोर के कप्तान कोहली पर 24 लाख का जुर्माना लगा दिया है. कप्तान कोहली के अलावा अन्य सदस्यों पर भी बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है. इस सीजन में बैंगलोर की टीम पर दूसरी बार जुर्माना लगा है. पिछला मैच बैंगलोर ने राजस्थान को 7 रनों से हराया था.

 आज गुजरात से टकराएगी मुंबई की टीम

आज पिछली बार की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस और टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स के बीच टक्कर होने वाली है. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं, ऐसे में ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.

हार्दिक और रोहित के बीच टक्कर

पॉइंट टेबल में अगर गुजरात टाइटंस की बात करे तो इसमें ये चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं अगर मुंबई इंडियन्स की बात करें तो ये पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर काबिज है. जहां गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, वहीं मुंबई इंडियन्स की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है.

पॉइंट टेबल में गुजरात का हाल

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इसमे से इनको 4 में जीत वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात के इस समय 8 पॉइंट हैं और अगर रनरेट की बात करें तो हार्दिक की टीम का रन रेट 0.212 है.

आईपीएल-2023 में मुंबई का हाल

गौरतलब है कि मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम को 3 में जीत 3 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियन्स का नेट रनरेट -0.254 है और ये टीम पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर काबिज है.

Advertisement