Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM केजरीवाल की सुरक्षा में चूक? AAP का दावा- घर के बाहर उड़ता दिखा ड्रोन

CM केजरीवाल की सुरक्षा में चूक? AAP का दावा- घर के बाहर उड़ता दिखा ड्रोन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जहां आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (25 अप्रैल) को दावा किया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के पास कोई संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया है. बता दें, सीएम केजरीवाल का […]

Advertisement
CM केजरीवाल की सुरक्षा में चूक? AAP का दावा-  घर के बाहर उड़ता दिखा ड्रोन
  • April 25, 2023 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जहां आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (25 अप्रैल) को दावा किया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के पास कोई संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया है. बता दें, सीएम केजरीवाल का घर नो फ्लाई ज़ोन में आता है. फिलहाल पुलिस इन दावों की जांच में जुट गई है जहां ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश की जा रहे है.

पहले भी हुई सुरक्षा में चूक

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. इससे पहले भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं. जहां पिछले साल के मार्च महीने में मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तब ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला किया है. वह सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी के बैरियर को तोड़ते हुए गेट पर आ गए. इसके अलावा बताया गया था कि इन असामाजिक तत्वों ने गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए थे. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है.

इस बात पर किया प्रदर्शन

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पहले भाजपा युवा मोर्चा के करीब 150 से 200 कार्यकर्ताओं के सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही थी. बता दें, ये प्रदर्शन पिछले साल रिलीज़ हुई विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर विधानसभा में सीएम केजरीवाल द्वारा दिए गए एक बयान के विरोध में किया गया था. इस बयान के कुछ घंटों बाद सीएम आवास के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम के घर के दरवाजे पर पहुँच गए जहां पेंट फेंका गया और सीसीटीवी कैमरों के साथ तोड़ फोड़ की गई.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement