Advertisement

Karnataka Election : राहुल गांधी ने गरीब परिवारों से किए चार वादे

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेता विपक्षी पार्टियों पर हमला तेज कर दिया है. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में माना जा रहा है. मौजूदा समय बीजेपी सत्ता में है और सीएम बसवराज बोम्मई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर है और जनसभाओं को संबोधित […]

Advertisement
राहुल गांधी ने गरीब परिवार से किए वादे
  • April 25, 2023 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेता विपक्षी पार्टियों पर हमला तेज कर दिया है. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में माना जा रहा है. मौजूदा समय बीजेपी सत्ता में है और सीएम बसवराज बोम्मई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर है और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. हावेरी जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने गरीबों से चार वादे किए.

राहुल ने गरीबों से किया 4 वादे

1. राहुल गांधी ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार के मुखिया को प्रतिमाह 2000 रुपया दिया जाएगा ताकि वे अपने घर का खर्च चला सके.

2. राहुल गांधी ने कहा कि गृह ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रतिमाह 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.

3. राहुल गांधी ने कहा कि अन्न भाग्य योजना के तहत जो परिवार बीपीएल में आते है उनको प्रतिमाह 10 किलो मुफ्त चावल दिया जाएगा.

4. राहुल गांधी ने कहा कि युवा निधि योजना पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्यके ग्रेजुएट को 3000 रु. प्रतिमाह और डिप्लोमाधारी को 1500 रु. प्रतिमाह दिया जाएगा. इस योजना के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि पहले दिन से इसको लागू कर दिया जाएगा.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement