Advertisement

केरल को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन, तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

तिरुवनंतपुरम। आज केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई। प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही प्रधानमंत्री ने वॉटर मेट्रो की भी शुरूआत की। बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर केरल पहुंचे। सोमवार को […]

Advertisement
केरल को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन, तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
  • April 25, 2023 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

तिरुवनंतपुरम। आज केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई। प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही प्रधानमंत्री ने वॉटर मेट्रो की भी शुरूआत की। बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर केरल पहुंचे। सोमवार को उन्होंने कोच्चि में भव्य रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूलों की बारिश की।

तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी ट्रेन

केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी। 16 कोच वाली ये हाई स्पीड ट्रेन राज्य के 11 जिलों को कवर करेगी, जिसमें तिरुवनंतपुरम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

मौजूदा दो विचारधाराओं को हराने की बात कही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को थेवारा के सेक्रेड हार्ट कॉलेज में एक विशाल युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए केरल की मौजूदा और पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा और कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट राज्य के विकास में बाधक बन रहे हैं। पीए मोदी ने केरल के लोगों से राज्य की मौजूदा दो विचारधाराओं को हराने की बात कही।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement