अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 200 तरह के सरकारी कामों को एफिडेविट फ्री बनाते हुए कहा है कि 1 दिसंबर से लोगों को आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड बनवाने जैसे छोटे-मोटे काम के लिए एफिडेविट जमा कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 200 तरह के सरकारी कामों को एफिडेविट फ्री बनाते हुए कहा है कि 1 दिसंबर से लोगों को आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड बनवाने जैसे छोटे-मोटे काम के लिए एफिडेविट जमा कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एमसीडी, जल बोर्ड या ऐसे अन्य विभागों में अब किसी काम के लिए एफिडेविट की जगह सेल्फ डिक्लेरेशन देने से ही काम चल जाएगा. दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि सेल्फ अटेस्टेड डॉक्युमेंटेशन नियम को इन विभागों में लागू किया जाएगा.
वैसे सरकार ने डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म को एक प्रस्ताव तैयार करने को कहा है जिसमें गलत सेल्फ डिक्लेरेशन देने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान हो.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि कुल 200 कामों के लिए एफिडेविट को ख़त्म कर दिया गया है.