Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kedarnath Dham: आज खुलेंगे धाम के कपाट, शुभ दिन के साक्षी बनने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Kedarnath Dham: आज खुलेंगे धाम के कपाट, शुभ दिन के साक्षी बनने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

नई दिल्ली: केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार (25 अप्रैल) सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। कपाटोद्घाटन के पावन दिवस पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। इतना ही नहीं कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए 8 हजार से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। आज मंगलवार सुबह 5 […]

Advertisement
Kedarnath Dham
  • April 25, 2023 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार (25 अप्रैल) सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। कपाटोद्घाटन के पावन दिवस पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। इतना ही नहीं कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए 8 हजार से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं।

आज मंगलवार सुबह 5 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हिंदू धर्म की परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होते हुए रावल निवास से केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचेगी।

इसके अलावा यहां पर रावल भक्तों को आशीर्वाद दिया जाएगा। इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की तरफ से केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। बता दें इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करना शुरू करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी भी रहेंगे मौजूद

सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के पावन दिवस पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की प्राथना करेंगे। कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर सीएम ने कल सोमवार की शाम गुप्तकाशी पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

इस दौरान सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देव दर्शन की सुविधा मिले। इसकी भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सीएम ने भगवान केदारनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की भी कामना की है। सीएम ने आगे कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालु प्रदेश में आकर चारों धामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे

Advertisement