Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VHP वाले कर चुके हैं मेरी पिटाई- डिबेट के दौरान बोले थे तारिक फतेह

VHP वाले कर चुके हैं मेरी पिटाई- डिबेट के दौरान बोले थे तारिक फतेह

नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फ़तेह का सोमवार (24 अप्रैल) को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. तारिक फ़तेह की बेटी नताशा फ़तेह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा- उनकी क्रांति उन सभी […]

Advertisement
  • April 24, 2023 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फ़तेह का सोमवार (24 अप्रैल) को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. तारिक फ़तेह की बेटी नताशा फ़तेह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा- उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी, जो उन्हें जानते और प्यार करते थे. नताशा ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने पिता को ‘Son of Hindustan’ बताया है.

बेटी ने बताया ‘सन ऑफ हिंदुस्तान’

इस्लामी कट्टरवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बात रखने वाले तारिक फ़तेह समय-समय पर पाकिस्तान को आइना दिखाते रहे हैं. कई बार उन्हें उनके बयानों के लिए धमकाया भी गया और उनके खिलाफ फतवा भी जारी किया गया लेकिन वह अपने विचारों पर पूरी तरह से मुखर रहे. उनकी बेबाकी के चलते वह कई बार विवादों से घिरे रहे. आखिरी समय तक विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा था. भारत के प्रति उनका प्रेम वह कई बार जाहिर कर चुके थे वह कट्टरवाद और पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ थे. यही कारण है कि उनकी बेटी नताशा फ़तेह ने उन्हें ‘सन ऑफ हिंदुस्तान’ बताया है.

मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी

इसी कड़ी में तारिक फ़तेह के जीवन से जुड़ा एक वाकया हम आपको बताने जा रहे हैं जब कनाडाई लेखक ने डिबेट शो में बातों-बातों में कह दिया था कि VHP उनकी पिटाई कर चुके हैं. दरअसल वह उस दौरान जावेद अख्तर के साथ डिबेट में थे तब उन्होंने कहा था कि जावेद साहेब को शायद ये लगता है कि मैं अल्ट्रा राइट विंग वाला हूं लेकिन मैं बता दूं कि अमृतसर में और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में VHP (विश्व हिन्दू परिषद) वालों ने मेरी खूब पिटाई लगाई थी. एक समय वो भी था जब तारिक फतेह को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली थी. खुद तारिक ने इस बात को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया था. इसके अलावा उन्होंने एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया था और जानकारी दी थी कि एक सज्जन ने ग्रुप बनाया जो मेरा सिर कलम करने की योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

 

Advertisement