Bihar: पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी, शातिर अपराधियों का कारनामा

पटना: बिहार में शराबबंदी है। यहां शराब पीना और बेचना कानूनी अपराध है। इसके बाद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब बिक रही है। जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो जाती है, जिसके बाद पुलिस के सक्रिय होने पर शराब की बड़ी खेप बरामद की जाती है। साथ ही शराब तस्करी के एक-एक […]

Advertisement
Bihar: पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी, शातिर अपराधियों का कारनामा

Amisha Singh

  • April 24, 2023 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में शराबबंदी है। यहां शराब पीना और बेचना कानूनी अपराध है। इसके बाद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब बिक रही है। जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो जाती है, जिसके बाद पुलिस के सक्रिय होने पर शराब की बड़ी खेप बरामद की जाती है। साथ ही शराब तस्करी के एक-एक तरीके भी सामने आते हैं। एंबुलेंस, टमाटर गाड़ी, कचरा ट्रक, शव वाहन में ताबूत के नीचे, टॉयलेट क्लीनर के नीचे…शराब की इन तस्करी के बाद अब पिकअप वैन के नीचे तहखाना बनाकर शराब तस्करी की घटना सामने आई है।

 

➨ जानें मामला

आपको बता दें, यहां गोपालंज में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 800 बोतलें बरामद कीं जिन्हें बोलेरो पिकअप वैन के अंदर एक तहखाने में ले रखा गया था। जमुनाहा बाजार के राजेंद्र मोड़ के पास पुलिस ने एक खाली वैन को रोककर उसकी तलाशी ली। वैन खाली थी। लेकिन जब पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने गाड़ी को करीब से देखा और पाया कि उसमें एक तहखाना है। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के पिछले हिस्से को उठाया, बाद में 800 बोतल शराब बरामद हुई।

 

➨ हरियाणा और यूपी के हैं तस्कर

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पहलवान सिंह के पुत्र राहुल सिंह के तौर पर हुई है। राहुल सिंह कानपुर का रहने वाला है। वहीं दूसरे तस्कर की पहचान दिलबाग फोगर्ड के पुत्र कुलदीप फोगर्ड के तौर पर हुई है। कुलदीप फोगर्ड हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर के बैकलिंक का पता लगा रही है।

 

 

➨ जमीन के अंदर से बड़ी मात्रा में शराब जब्त

वहीं, बिहार के औरंगाबाद के रफीगंज के चरकवा ऊपरीडीह में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई, जबकि पुलिस ने मौके पर ही शराब को नष्ट कर दिया। यहां शराब के गोरखधंधे में शामिल लोगों ने ने शराब को प्लास्टिक के बक्सों में जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस कार्रवाई की से पहले ही शराब तस्कर को इसकी भनक लग गई जिसके बाद सभी आरोपी मौका पाकर वहां से फरार हो गए।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement