Advertisement

SRH vs DC: सनराइजर्स के सामने दिल्ली की चुनौती, जानिए पॉइंट टेबल का हाल

नई दिल्ली। आज आईपीएल का 34वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में होने वाला है। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जिसके शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे हैं, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा। […]

Advertisement
SRH vs DC: सनराइजर्स के सामने दिल्ली की चुनौती, जानिए पॉइंट टेबल का हाल
  • April 24, 2023 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज आईपीएल का 34वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में होने वाला है। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जिसके शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे हैं, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा।

9वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद

अगर दोनों टीमों के पॉइंट टेबल की बात करें तो, ये दोनों टीमें पॉइंट टेबल में सबसे नीचे स्थित हैं। सनराइजर्स हैदराबाद अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम -0.794 नेट रन रेट के साथ 9वें पायदान पर काबिज है।

अंतिम स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, इसमें से टीम को 1 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स -1.183 नेट रन रेट के साथ पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर काबिज है।

दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है मैच

इस इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का इरादा पिछली मिली जीत की लय को बरकरार रखने का होगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार पिछले दो मैचों में हार रही है इसलिए SRH किसी भी हाल में हार की हैट्रिक लगाने से बचना चाहेगी। आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि फैंस के दिल की धड़कन बढ़ी हुई है कि आखिर कौन किसे हराएगा।

Advertisement