Advertisement

मैं चाहती हूं BJP ज़ीरो हो जाए- नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद CM ममता बनर्जी

कोलकाता: आज यानी सोमवार (24 अप्रैल) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बंगाल सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बंगाल आए हैं… बहुत अच्छा रहा. बिहार […]

Advertisement
मैं चाहती हूं BJP ज़ीरो हो जाए- नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद CM ममता बनर्जी
  • April 24, 2023 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता: आज यानी सोमवार (24 अप्रैल) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बंगाल सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बंगाल आए हैं… बहुत अच्छा रहा. बिहार जय प्रकाश की धरती है और हम एक मीटिंग बिहार में करना चाहते हैं.

मीडिया को किया संबोधित

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम बनर्जी ने आगे कहा हम चाहते हैं भाजपा जीरो बन जाए जो अभी बहुत बड़ा हीरो बना हुआ है. उन्होंने आगे भाजपा को घेरते हुए कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी करके, झूठा वीडियो और नैरेटिव बनाकर हीरो बन गई है. विपक्षी दलों की एकता पर बंगाल की मुख्यमंत्री कहती हैं, हम लोगों के पास कोई इगो नहीं है और हम सब एक ही हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें(सभी विपक्षी दलों को) एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं.

हमारे बीच अच्छी बात हुई- नीतीश कुमार

इस मीटिंग के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे।

 

कांग्रेस और AAP नेताओं से भी मिले थे

बता दें कि इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश और तेजस्वी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे थे। जहां उनकी AAP नेताओं के साथ लंबी बातचीत हुई थी।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement