पटना: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के रसुल्ला गांव के 40 वर्षीय मोहम्मद राजा के रूप में हुई है. यह मामला रविवार (आज) दोपहर की है. ग्रामीणों द्वारा सूचना के […]
पटना: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के रसुल्ला गांव के 40 वर्षीय मोहम्मद राजा के रूप में हुई है. यह मामला रविवार (आज) दोपहर की है. ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया।
बताया जा रहा है कि कुशमाहा गांव के भैरो शर्मा के आम के बगीचे में बदमाशों ने मोहम्मद राजा पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद वह अपनी बाइक लेकर आम के बगीचे से फरार हो गया. मोहम्मद राजा की पत्नी हेमा बेगम का कहना है कि पति जमीन खरीदने-बेचने का काम करता था. पति मोहम्मद राजा का कहीं पैसा फंसा होने की वजह से उनके दुश्मनों ने मार दिया है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद राजा के दो पत्नी है और उनके पांच बच्चे हैं।
पंचनामा कर जब पुलिस शव को ऑटो से अमरपुर लेकर जा रही थी और इस दौरान मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर किरणपुर मोड़ चौक पर ऑटो को रोक दिया. ऑटो को रोकने के बाद शाहकुंड थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर पुलिस शव लेकर अमरपुर आ ही रही थी तो मृतक के ननिहाल दौना मोड़ के निकट आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया। यहां भी पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों समझाया। घटना को लेकर मृत के पिता के बयान पर थाने में 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “