Advertisement

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में लगी आग, ओहायो में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। जानकारी के अनुसार रविवार को विमान में आग लगने से इमरजैंसी लैंडिग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि विमान से एक पक्षी टकरा गया था जिसके बाद इंजन में आग लग गई थी। हालांकि इस हादसे में किसी के […]

Advertisement
अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में लगी आग, ओहायो में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
  • April 24, 2023 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। जानकारी के अनुसार रविवार को विमान में आग लगने से इमरजैंसी लैंडिग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि विमान से एक पक्षी टकरा गया था जिसके बाद इंजन में आग लग गई थी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग- 737 विमान ने जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही उससे एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने की घटना कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। वहीं, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग अमेरिका के ओहायो एयरपोर्ट पर कराई गई। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें और धुएं को निकलता हुआ देखा जा सकता है।  इस दौरान विमान में आग की चिंगारियां दिखती हुई नजर आ रही है।

अधिकारियों ने क्या कहा ?

वहीं मामले को लेकर अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या- 1958 कोलंबस में जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 7 बजकर 45 मिनट में फीनिक्स के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान उड़ान भरने के बाद ही थोड़ी देर बाद विमान में आग लगने की घटना हुई, जिसके बाद विमान को वापस हवाई अड्डे लाना पड़ा।

घटना की चल रही जांच 

वहीं मामले को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। इसी दौरान विमान में बैठे एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखते हुए बताया कि विमान में आग लगने के बाद ही अचानक अन्य लोगों ने खड़खड़ाहट की आवाज सुनी। बाद में एक पायलट ने उन्हें बताया कि उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान से पक्षी टकरा गए थे, बाद में विमान को सुरक्षित उतारा गया।

Advertisement