Advertisement

Corona update: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 7178 मामले, जानिए राज्यों का हाल

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 7178 मामले सामने आए है। बता दें, इससे पहले 23 अप्रैल को 10 हजार 112 कोरोना के केस आए थे। ऐसे में कल के मुकाबले आज कोरोना के केसों में गिरवाट आई है। ऐसे में देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 65,683 […]

Advertisement
Corona update: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 7178 मामले, जानिए राज्यों का हाल
  • April 24, 2023 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 7178 मामले सामने आए है। बता दें, इससे पहले 23 अप्रैल को 10 हजार 112 कोरोना के केस आए थे। ऐसे में कल के मुकाबले आज कोरोना के केसों में गिरवाट आई है। ऐसे में देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 65,683 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 78342 नए कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसके अलावा देश भर में अब तक वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

दिल्ली में क्या है हालात ?

वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 948 कोरोना के मरीज मिले हैं। इस दौरान 2 संक्रमित मरीजों की मौत की खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3690 टेस्ट किए गए हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट में मास्क पहनना किया अनिवार्य

दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ ही वकीलों और उनके मुवक्किलों को भी अदालत परिसर में हर समय मास्क पहनने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने और कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा है।

महाराष्ट्र में आए 545 मामले

वहीं आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 545 नए केस सामने आए है, जबकि 2 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या राज्य में बढ़कर 1 लाख 48 हजार 504 हो गई है। बता दें, इससे एक दिन पहले राज्य में 850 केस सामने आए थे और 4 लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement