चेन्नई। तमिलनाडु में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी के अधिकारियों ने राज्य में 50 जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक कर चोरी के मामले में जी स्क्वायर निर्माण समूह से जुड़े 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिनमें चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची और होसुर शामिल है। Tamil Nadu | […]
चेन्नई। तमिलनाडु में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी के अधिकारियों ने राज्य में 50 जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक कर चोरी के मामले में जी स्क्वायर निर्माण समूह से जुड़े 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिनमें चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची और होसुर शामिल है।
Tamil Nadu | As per sources, I-T officials are conducting raids at various locations of private real estate developer, G Square
Visuals from Trichy pic.twitter.com/0dtL2ttAO8
— ANI (@ANI) April 24, 2023
बता दें कि कुछ दिनों पहले तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने डीएमके फाइल्स के खुलासे के दौरान दावा किया था कि जी स्क्वायर रियल एस्टेट समूह कर चोरी के कई मामलों में शामिल हैं। गौरतलब है कि यह ग्रुप कथित तौर राज्य की सत्ताधारी पार्टी डीएमके का करीबी बताया जाता है।