नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCCI) ने सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने के विरोध में एक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि समलैंगिक विवाह के मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए और विविध सामाजिक-धार्मिक पृष्ठभूमि के हितधारकों के एक वर्णक्रम को ध्यान में […]
नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCCI) ने सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने के विरोध में एक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि समलैंगिक विवाह के मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए और विविध सामाजिक-धार्मिक पृष्ठभूमि के हितधारकों के एक वर्णक्रम को ध्यान में रखते हुए ‘ज्वाइंट मीटिंग की एकमत राय के तहत ये सलाह दी जाती है कि यह सक्षम विधायिका द्वारा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक समूहों को शामिल करते हुए एक विस्तृत परामर्श प्रक्रिया के बाद निपटाया जाए।’
Bar Council of India (BCI) passes a resolution opposing the grant of legal recognition to same-sex marriages.
— ANI (@ANI) April 23, 2023
इस मामले में बार काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली के अध्यक्ष और एडवोकेट मनन कुमार मिश्रा ने कहा है कि, ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सभी प्रतिनिधियों का मानना था कि भारत जैसे देश में समलैंगिक विवाह को हम मान्यता नहीं दे सकते। इससे हमारे देश की मूलभूत संरचना पर बुरा असर पड़ेगा। हम सुप्रीम कोर्ट में IA(अंतर्वर्ती आवेदन) फाइल करेंगे और इसका विरोध करेंगे।’
Bar Council of India passes resolution opposing same-sex marriage legalisation
Read @ANI Story | https://t.co/o36B7QCR2a#samesexmarriage #LGBTQ #India #SupremeCourt pic.twitter.com/rc9IcQgGak
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है लेकिन शुक्रवार देर रात एक बयान जारी किया गया. इस बयान में सुनवाई के लिए जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एस. रविंद्र भट के उपलब्ध ना होने की बात कही गई है. इन दोनों जस्टिस के अलावा सुनवाई वाली पीठ में डीवाई चंद्रचूड़, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा भी शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत में होने वाली समलैंगिक विवाह पर सुनवाई को टाल दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। अब इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के पांच जज भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। दरअसल ये जज समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने के मामले में सुनवाई कर रहे थे, जिसमें संविधान पीठ का भी एक जज शामिल है। लेकिन अब इनके पॉजिटिव होने के बाद सेम सैक्स मैरिज पर सुनवाई को टाल दी गई है।