Advertisement

Karnataka Election : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बैकअप प्लान तैयार, तीन नेताओं के परिवार वालों को भी मैदान में उतारा

बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव में नामांकन की तारीख खत्म हो चुकी है अब पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 दिवसीय कर्नाटक दौरे पर है वहां पर वे कई जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनावी मैदान में कांग्रेस ने बैकअप के तौर पर कई नेताओं को उतारा है. कांग्रेस […]

Advertisement
Karnataka Election : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बैकअप प्लान तैयार, तीन नेताओं के परिवार वालों को भी मैदान में उतारा
  • April 23, 2023 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव में नामांकन की तारीख खत्म हो चुकी है अब पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 दिवसीय कर्नाटक दौरे पर है वहां पर वे कई जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनावी मैदान में कांग्रेस ने बैकअप के तौर पर कई नेताओं को उतारा है. कांग्रेस के कई नेताओं के ऊपर जांच चल रही है इसलिए कांग्रेस ने ऐसा प्लान तैयार किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़ रहे है वहीं से उनके भाई जो सांसद है उनको कनकपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस के कद्दवार नेता और पूर्व मंत्री केजे जॉर्ज ने भी अपने परिवार से सदस्य का नामांकन दाखिल करवाया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने प्लान बी तैयार किया है क्योंकि इन नेताओं के खिलाफ जांच चल रही है इसलिए इनके परिवार वालों को भी इनके सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जनसभा

डीके शिवकुमार भी 23 और 24 अप्रैल को उडुपी जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने से पहले डीके शिवकुमार कोल्लूर मंदिर में दर्शन करेंगे. पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया भी कई जगहों पर रैली और रोड शो करेंगे.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Advertisement