Advertisement

Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण के दौरान भी पवित्र रहती हैं ये पांच चीजें, नहीं पड़ता नकारात्मक प्रभाव

नई दिल्ली: 20 अप्रैल यानी कल साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस दौरान सूर्य ग्रहण का नेगेटिव प्रभाव कई चीज़ों पर पड़ेगा. इसलिए आपको भी ख़ास सावधानी बरतने की जरूरत है. लेकिन ऐसी भी कई चीज़ें हैं जो सूर्य ग्रहण के समय पवित्र रहा करती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं […]

Advertisement
Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण के दौरान भी पवित्र रहती हैं ये पांच चीजें, नहीं पड़ता नकारात्मक प्रभाव
  • April 19, 2023 10:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 20 अप्रैल यानी कल साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस दौरान सूर्य ग्रहण का नेगेटिव प्रभाव कई चीज़ों पर पड़ेगा. इसलिए आपको भी ख़ास सावधानी बरतने की जरूरत है. लेकिन ऐसी भी कई चीज़ें हैं जो सूर्य ग्रहण के समय पवित्र रहा करती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो पांच ऐसी चीज़ें जिनपर सूर्य ग्रहण के समय भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है.

सूतक का रखें ध्यान

सूतक सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले लग जाता है. सूतक की बात करें तो इसका अर्थ कुछ दिनों के समय से है जो घर में नए सदस्य के आगमन अर्थात शिशु के जन्म होने के बाद शुरू होता है. इस दौरान किसी भी घर में पूजा-पाठ, खाना पकाना और खाना, बाहर निकलना आदि जैसे कार्य प्रतिबंधित होते हैं जिन्हें सूर्य ग्रहण के समय करना भी अशुभ मना जाता है. इसी तरह का सूतक सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी भी चीज़ें हैं जिनपर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है.

 

तुलसी

तुलसी पत्ते का प्रयोग ग्रहण के समय विशेष रूप से किया जाता है. ग्रहण लगने के पहले ही खाद्य-पदार्थों में तुलसी के पत्ते डाल दिए जाते है, ऐसा करने से ये दूषित नहीं होते हैं क्योंकि तुलसी में पारा होता है जिस कारण इसकी पत्तियों पर सूर्य ग्रहण की नकारात्मक किरणों का कोई असर नहीं पड़ता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी से दोष नाश होता है.

 

गंगाजल:

 

गंगाजल को हिंदू धर्म में पवित्र माना गया है जो हमेशा शुद्ध रहता है. गंगाजल ग्रहण के दौरान भी अपवित्र नहीं होता और जिसका प्रयोग किया जा सकता है. गंगाजल से ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करना चाहिए और पूरे घर पर गंगाजल छिड़कना चाहिए इससे ग्रहण की नकारात्मकता दूर होती है.

कुश

कुश एक प्रकार की घास है जो बहुत पवित्र मानी जाती है. ग्रहणकाल के दौरान भी इसपर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता. साथ ही इसके पत्तों का प्रयोग तुलसी की ही तरह अन्न-जल को दूषित होने से बचाने के लिए किया जाता है.

 

जौ

जौ का प्रयोग ग्रहण के दौरान किया जाता है जो दुष्प्रभाव को कम करने के लिए कारगर है. आप बस ग्रहण के समय अपनी जेब में जौ रखें. इससे ग्रहण की अशुभता दूर हो जाती है.

तिल

काले तिल का दान करने से सूर्य ग्रहण में ग्रहों की शांति होती है. सूर्य ग्रहण में राहु-केतु की शांति के लिए काले तिल का दान करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

annular solar eclipse grahan me kya kare grahan me kya na kare hybrid solar eclipse Hybrid Surya Grahan 2023 importance of solar eclipse partial solar eclipse Solar Eclipse 2023 Solar Eclipse 2023 daan Solar Eclipse 2023 effect solar eclipse 2023 sutak kaal solar eclipse 2023 timing Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण के दौरान भी पवित्र रहती हैं ये पांच चीजें Solar Eclipse according to astrology Solar Eclipse and Science Surya Grahan 20 April surya grahan 2023 surya grahan 2023 date Surya Grahan April 2023 surya grahan in April surya grahan mythological katha total solar eclipse what is hybrid solar eclipse अप्रैल 2023 में सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण ग्रहण का महत्व ग्रहण क्यों लगते हैं ग्रहण में क्या करें ग्रहण में क्या ना करें ज्योतिष के अनुसार ग्रहण नहीं पड़ता नकारात्मक प्रभाव पूर्ण सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण सूर्य ग्रहण 2023 सूर्य ग्रहण 2023 का समय सूर्य ग्रहण 2023 तिथि सूर्य ग्रहण 2023 सूतक काल सूर्य ग्रहण पौराणिक कथा सूर्य ग्रहण में दान हाइब्रिड सूर्य ग्रहण क्या है
Advertisement