Advertisement

KKBKKJ : शहनाज़ संग रिश्ते पर राघव ने लगाया ब्रेक, कहा- मेरे पास वक्त नहीं इन सब चीजों के लिए

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan नई दिल्ली: डांसर और एक्टर राघव जुयाल बहुत जल्द ही सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) में राघव दिखाई देंगे। राघव ने हाल ही में शहनाज़ संग अपने रिश्ते पर ब्रेक लगाया है और मीडिया से खुलकर बात की […]

Advertisement
KKBKKJ : शहनाज़ संग रिश्ते पर राघव ने लगाया ब्रेक, कहा- मेरे पास वक्त नहीं इन सब चीजों के लिए
  • April 18, 2023 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

नई दिल्ली: डांसर और एक्टर राघव जुयाल बहुत जल्द ही सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) में राघव दिखाई देंगे। राघव ने हाल ही में शहनाज़ संग अपने रिश्ते पर ब्रेक लगाया है और मीडिया से खुलकर बात की है, लेकिन बता दें, एक्ट्रेस शहनाज़ अभी भी इस पर चुप हैं।

फिल्म का ट्रेलर किया लांच

एक्टर राघव जुयाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। राघव पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, जगपति बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था और फ़िल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया था। फिल्म के प्रमोशन्स के बीच राघव ने हाल ही में शहनाज़ के साथ अपने रिलेशन की अफवाहों पर भी रिएक्ट किया है।

प्यार के लिए समय नहीं- राघव जुयाल

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, सलमान ने शहनाज़ गिल को जीवन में ‘आगे बढ़ने’ और मूव ऑन करने के लिए कहा और इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘कर गई मैं मूव ऑन’। कुछ समय बाद, यह अनुमान लगाया गया कि अभिनेत्री राघव को डेट कर रही हैं और सलमान ने भी उनके रिश्ते पर इशारा किया था। हालंकि, अब राघव जुयाल ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा कि उनके पास प्यार के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि जो इंटरनेट की चीजें हैं, वो मेरे तक नहीं आती। मुझे कुछ भी नहीं पता कि वो सच है या अफवाह, जब तक मैं खुद ना देख लूं या सुन ना लूं नहीं मानूंगा।

राघव ने शहनाज़ संग रिश्ते पर लगाया ब्रेक

राघव ने बताया कि लोग बस उनके काम के बारे में बोले। एक्टर ने शेयर किया, ‘मैं अभी फिल्म के लिए आया हूं, और मैं बस चाहता हूं कि लोग मुझे एक एक्टर के रूप में, एक डांसर के रूप में और एक होस्ट बनते हुए देखें। बस मेरा काम बोले, बाकी ये सब चीजे तो होती रहती हैं। ऐसा कुछ नहीं है और ये होगा भी नहीं, क्योंकि मेरे पास समय नहीं है। अभी मैं डबल शिफ्ट में काम कर रहा हूं। अभी मेरी हालत ऐसी है कि वक्त ही नहीं इन सब चीजों के लिए। मैं अपने काम और फिल्म के बारे में बात करना चाहूंगा, बस।’

यह भी पढ़े: 

नशे में धुत मेयर ने खोया होश, नाइटक्लब में उतारे कपड़े

Femina Miss India 2023 : नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा ‘फेमिना मिस इंडिया’ का ताज, छोड़ा सबको पीछे

Advertisement