अतीक के वकील के घर के पास फेंका बम, हमला कर फरार हुए बदमाश

प्रयागराज: अतीक अहमद मामले में एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। खबर मिली है कि अतीक के वकील विजय मिश्रा के घर के पास बम फेंका गया है। बता दें, अतीक के वकील विजय मिश्रा का घर कर्नलगंज इलाके में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस घटना के चश्मदीदों का […]

Advertisement
अतीक के वकील के घर के पास फेंका बम,  हमला कर फरार हुए बदमाश

Amisha Singh

  • April 18, 2023 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: अतीक अहमद मामले में एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। खबर मिली है कि अतीक के वकील विजय मिश्रा के घर के पास बम फेंका गया है। बता दें, अतीक के वकील विजय मिश्रा का घर कर्नलगंज इलाके में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस घटना के चश्मदीदों का कहना है कि सभी हमलावर एक झोले में बम भरकर लाए थे। बदमाशों ने कई सारे बम फेंके। इस मामले में पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हमलावर की उम्र 30-32 साल के करीब बताई जा रही है।

 

CM योगी ने दिया बयान

वहीं इसी मामले में आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद आज बड़ा बयान दिया। राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कानून राज है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कहीं भी दंगे नहीं होते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब थी। प्रदेश दंगों के जाना जाता था। बहुत से ऐसे जिले थे, जिसके नाम से ही लोग डरते थे, लिकन आज लोगों को जनपदों के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा कि जो पहले प्रदेश की पहचान के संकट थे, उनके लिए आज प्रदेश संकट बनता जा रहा है।

 

15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या

बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Tags

Advertisement