Advertisement

बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच अजित पवार का बयान, जानिए क्या बोले

मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को अब खत्म कर दिया है। अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, वे एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे। एनसीपी जो भी तय करेगी, मैं वहां रहूंगा। बता दें, अजित पवार […]

Advertisement
बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच अजित पवार का बयान, जानिए क्या बोले
  • April 18, 2023 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को अब खत्म कर दिया है। अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, वे एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे। एनसीपी जो भी तय करेगी, मैं वहां रहूंगा।

बता दें, अजित पवार ने पीएम मोदी के करिश्मे की तारीफ कर दी थी। इसके बाद उन्होंने ईवीएम के ऊपर भी भरोसा जताया था। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुंगतीवार ने एनसीपी नेता को एनडीए में आने का न्योता दे दिया था। जिसके बाद बताया जा रहा था कि अजित पवार बीजेपी में 40 विधायकों के समर्थन के साथ शामिल होने की रणनीति बना रहे है। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है।

शरद पवार ने बताई थी मीडिया की उपज

वहीं मामले पर शरद पवार ने ऐसे किसी भी घटनाक्रम के होने से पहले ही इंकार कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि एनसीपी के सभी 54 एमएलए उनके संपर्क में हैं। इसके अलावा बीजेपी में शामिल होने की जो चर्चा हो रही है, ये सिर्फ मीडिया की उपज है, फिलहाल ऐसा कुछ भी पार्टी के अंदर नहीं चल रहा हैं। इस समय अजीत पवार चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं, ये सारी बातें सिर्फ मीडिया में है।

संजय राउत क्या बोले

वहीं मामले पर संजय राउत ने कहा कि जैसे हमें और हमारी पार्टी के नेताओं को ईडी और सीबीआई के जरिए परेशान करने की कोशिश की जा रही है। वैसा ही एनसीपी के साथ किया जा रहा है। इस तरह की खबरें बीजेपी के द्वारा प्रसारित की जा रही है कि 40 विधायक अजीत पवार के साथ जा रहे है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

इसके अलावा अजीत पवार का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि, अजीत पवार और शरद पवार में काफी अच्छे संबंध है। नागपुर से लेकर अभी तक वो हमारे संपर्क में हैं। अजीत पवार पर इस तरह से आपको बार-बार सवाल खड़े नहीं करने चाहिए। वो हमारे विपक्ष के नेता हैं और महाविकास अघाड़ी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। सबसे ज्यादा राज्य के सीएम भ्रम फैला रहे हैं।

Advertisement