पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की यूपी में हुई हत्या की घोर निंदा की है. तेजस्वी यादव ने कल सोमवार (17 अप्रैल) को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद का नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है. दरअसल पटना […]
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की यूपी में हुई हत्या की घोर निंदा की है. तेजस्वी यादव ने कल सोमवार (17 अप्रैल) को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद का नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है. दरअसल पटना एयरपोर्ट से बातचीत के दौरान अतीक अहमद और उसके भाई की उत्तर प्रदेश में हुई हत्या के बारे में सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने अपने जवाब में कहा कि हमें अपराधियों और अपराध से कोई हमदर्दी नहीं है. हत्यारा, हत्यारा होता है, अपराधी होता है. अपराध का खात्मा होना चाहिए. लेकिन उसके लिए कानून मौजूद है, भारत संविधान है और कोर्ट है.
मीडिया से बातचीत में आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि इस देश में पीएम के हत्यारों पर भी मुकदाम चला, सजा हुई है लेकिन किसी ने भी कानून को हाथ में नहीं लिया. साथ ही नेता ने कहा कि यूपी में माफिया अतीक अहमद का नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है. तेजस्वी यादव का कहना है कि सुनियोजित प्रकार से एक पटकथा के तहत एक पूर्व सांसद की पुलिस हिरासत में हत्या की गई है. इसकी संभावना तो पहले से ही जताई जा रही थी.
दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हिरासत में हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश अव्वल स्थान पर है। साथ ही कहा यूपी में ये सब सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया जा रहा है. वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने आरोप लगाया कि देश में शांति रहेगी तो जनता महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और गरीबी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी इसलिए भाजपा और उसके समर्थित, संरक्षित और संपोषित अपराधी ‘‘मोदी मीडिया” के सहयोग से देश में हिंसक संस्कृति को पैदा कर रहे हैं.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव