नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया, जो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री थे, उनसे शराब घोटाले के बारे में पूछताछ जारी रहेगी। आपको बता दें, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का आदेश दिया है। पहले मनीष की हिरासत एक मई तक बढ़ाई गई थी, लेकिन बाद में कोर्ट ने हिरासत की […]
नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया, जो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री थे, उनसे शराब घोटाले के बारे में पूछताछ जारी रहेगी। आपको बता दें, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का आदेश दिया है। पहले मनीष की हिरासत एक मई तक बढ़ाई गई थी, लेकिन बाद में कोर्ट ने हिरासत की अवधि कम कर दी थी। अब CBI मनीष सिसोदिया से 27 अप्रैल तक पूछताछ कर सकती है, जबकि ED के पास उनसे पूछताछ के लिए 29 अप्रैल तक का समय होगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि 27 अप्रैल के बाद CBI मनीष सिसोदिया से इस मामले में पूछताछ नहीं करेगी।
आपको बता दें कि CBI और ED दोनों ने राउज एवेन्यू कोर्टहाउस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था। अदालत ने दोनों एजेंसियों के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। दोनों एजेंसियों ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने इसे 10 और 12 दिनों तक सीमित कर दिया। इस मामले में अदालत का कहना है कि इतना समय दोनों एजेंसियों से पूछताछ के लिए काफी होगा।
आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था और अधिकारियों ने उनके जवाब को संतोषजनक नहीं बताया था। बाद में उन्होंने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में बीते दिन CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की।