नई दिल्ली : शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवील से करीब 9 घेटे तक पूछताछ की. केजरीवाल ने सीबीआई के सवालों का करीब 9 घंटे जवाब दिया. सीबीआई ने केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया था. AAP के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन […]
नई दिल्ली : शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवील से करीब 9 घेटे तक पूछताछ की. केजरीवाल ने सीबीआई के सवालों का करीब 9 घंटे जवाब दिया. सीबीआई ने केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया था. AAP के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.
पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और अतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्डा समेत कई नेता सीबीआई के मुख्यालय पहुंचे हुए थे. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यालय के बाहर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
AAP के प्रवक्ता और नेताओं ने दिल्ली में जगह-जगह पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात था ताकि शहर में किसी भी प्रकार का हिंसक प्रदर्शन न हो. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से शहर में कई जगह जाम भी देखने को मिला. सीबीआई मुख्यालय के बाहर करीब एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.
#WATCH | CBI questioning conducted for 9.5 hours. Entire alleged liquor scam is fake, AAP is 'kattar imaandaar party'. They want to finish AAP but the country's people are with us…: Delhi CM Arvind Kejriwal speaks after nine hours of CBI questioning in excise policy case pic.twitter.com/ODnCGKv7R3
— ANI (@ANI) April 16, 2023