नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस द्वारा सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों सहित 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालाय के बाहर तैनात किया गया है और […]
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस द्वारा सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों सहित 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालाय के बाहर तैनात किया गया है और क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है।
इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली के कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें, आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पैरामिल्ट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पेशी के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में आप के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी के जिन क्षेत्रों में ये प्रदर्शन जारी है उनमें आनंद विहार टर्मिनल, आईटीओ चौक, मुकरबा चौक, पीरागढ़ी चौक, लाडो सराय चौक, क्राउन प्लाजा चौक, द्वारका मोड़ के अलावा राजघाट, कश्मीरी गेट के क्षेत्र शामिल है।
बता दें, दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय और उसके आसपास धारा 144 को लागू कर दिया है, इसके अलावा पूरे इलाके में किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है। रविवार सुबह से दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहेगी। इसके अलावा नई दिल्ली में जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर चेक करने क बाद ही वाहन को प्रवेश करने दिया जाएगा।