Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इमोशनल वीडियो: मां की लाश से लिपटकर रोता रहा बंदर, युवक ने दफनाया

इमोशनल वीडियो: मां की लाश से लिपटकर रोता रहा बंदर, युवक ने दफनाया

नई दिल्ली: इंसान हो या जानवर सभी के लिए मां तो मां होती है. हर किसी के लिए मां सबसे बड़ी दुनिया होती है. मां के बिना किसी का भी घर अधूरा ही रहता है. उसके बिना घर खाली-खाली सा लगता है. इस तरह का भावना या विचार सिर्फ इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों […]

Advertisement
Viral Video
  • April 15, 2023 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इंसान हो या जानवर सभी के लिए मां तो मां होती है. हर किसी के लिए मां सबसे बड़ी दुनिया होती है. मां के बिना किसी का भी घर अधूरा ही रहता है. उसके बिना घर खाली-खाली सा लगता है. इस तरह का भावना या विचार सिर्फ इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी होता है. एक ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बंदर का बच्चा अपनी मां की मौत होने के बाद उसके सीने से लिपटकर खूब रोता है. वह अपनी मां को बिल्कुल छोड़ने के लिए तैयार नहीं होता. इस बंदर का वीडियो देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।

मां के मरने के बाद भी उसके सीने में लिपटा रहा बंदर

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति मरे हुए बंदर को कब्र खोदकर दफनाने की तैयारी कर रहा है. मरी हुई बंदरिया का बच्चा उसकी शरीर से लिपटकर खूब रो रहा है और हटाने पर भी अपनी मां को छोड़ नहीं रहा है. जब एक अन्य व्यक्ति बंदरिया के बच्चे को जैसे ही छुड़ाता है तो बंदरिया का बच्चा अपनी मां को दुनिया से जाता देख फूट-फूटकर रोने लगता है. लेकिन कौन समझाएगा कि इस दुनिया का यही विधि का विधान है. इसके बाद वह व्यक्ति मरी हुई बंदरिया को बहुत ही सम्मान के साथ कब्र में उसकी बॉडी को रखता है, जिसके बाद वह व्यक्ति मरी हुई बंदरिया पर नमक के दो तीन पैकेट छिड़कता है. इस बीच बंदरिया का बच्चा अपनी मां के पास जाने के लिए बहुत जिद करने लगता है. दूसरा व्यक्ति उसे अपने हाथों से पकड़ कर रखता है‌. लाल कपड़े से ढकने के बाद व्यक्ति बंदरिया को फूल माला चढ़ाता है. इसके बाद वह व्यक्ति मिट्टी डालकर बंदरिया का अंतिम संस्कार करता है।

https://fb.watch/jWbSN1bhUj/

यूजर्स की आंखें हुई नम

भावुक कर देने वाली वीडियो देख यूजर्स की आंखें नम हो गई. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपने विचार व्यक्त किया है. एक यूजर ने लिखा कि भगवान बेजुबान की आत्मा को शांति प्रदान करें.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement