हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को अपनी पार्टी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। तेलंगाना के मंचेरियल में जय भारत सत्याग्रह को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की वजह से उनके जैसा सामान्य पृष्ठभूमि का व्यक्ति विधायक और सांसद बन सका। उन्होंने कहा कि अगर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी […]
हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को अपनी पार्टी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। तेलंगाना के मंचेरियल में जय भारत सत्याग्रह को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की वजह से उनके जैसा सामान्य पृष्ठभूमि का व्यक्ति विधायक और सांसद बन सका। उन्होंने कहा कि अगर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी मेरे जैसे गरीब व्यक्ति को प्रोत्साहित नहीं करतीं तो वह कभी जन प्रतिनिधि नहीं बन पाते।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर दिया, जो मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है। खड़गे ने आगे दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी को 2019 के एक अपराधिक मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के 24 घंटे के भीतर ही संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया। वहीं, गुजरात के बीजेपी सांसद को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भी अयोग्य नहीं ठहराया गया। हालांकि, खड़गे ने अपने संबोधन में बीजेपी सांसद का नाम नहीं लिया।
बता दें कि, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अक्टूबर 2022 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पदभार संभाला था। उन्होंने तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मात दी थी। कर्नाटक से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे पिछले 24 सालों में पहले गैर-गांधी कांग्रेस अध्यक्ष है। इससे पहले 1998 से ये पद गांधी परिवार के पास था। जिसमें से करीब 21 सालों तक सोनिया गांधी और 3 सालों तक राहुल गांधी के पास ये जिम्मेदारी थी।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “