Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया मोजाम्बिक में बने मेड इन इंडिया ट्रेन का सफर, ट्वीट की तस्वीरें

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया मोजाम्बिक में बने मेड इन इंडिया ट्रेन का सफर, ट्वीट की तस्वीरें

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय ईस्ट अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। यहां पर इन्होंने भारत की मदद से बनकर तैयार हुए मेड इन इंडिया ट्रेन में सफर किया। जब जयशंकर ट्रेन में सफर कर रहे थे, तो उनके साथ मोजाम्बिक ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर माटेउस मागला और रेल […]

Advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया मोजाम्बिक में बने मेड इन इंडिया ट्रेन का सफर, ट्वीट की तस्वीरें
  • April 14, 2023 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय ईस्ट अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। यहां पर इन्होंने भारत की मदद से बनकर तैयार हुए मेड इन इंडिया ट्रेन में सफर किया। जब जयशंकर ट्रेन में सफर कर रहे थे, तो उनके साथ मोजाम्बिक ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर माटेउस मागला और रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस के मालिक राहुल मित्तल मौजूद थे। इस यात्रा के साथ ही एस जयशंकर मोजाम्बीक का दौरा करने वाले भारत के पहले विदेश मंत्री बने।

बुजी ब्रिज का किया उद्घाटन

बता दें कि मोजाम्बिक के यात्रा के दौरान एस जयशंकर ने भारत की मदद से बनाए गए बुजी ब्रिज का वर्चुअली उद्धाटन किया है। इस दौरान जयशंकर ने कहा कि, ये द्विपक्षीय एकजुटता और दोस्ती का बहुत ही बड़ा उदाहरण है। इस पुल की लंबाई 670 मीटर है और ये बुजी नदी के ऊपर बना हुआ है।

2018 में शुरु हुआ था निर्माण कार्य

इस बुजी पुल का निर्माण 132 किलोमीटर लंबी टिका-बुजी-नोवा-सोफाला रोड परियोजना के तहत हुआ है। पुल के निर्माण का कार्य साल 2018 में शुरु हुआ था। वहीं इसको बनाने में 118 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 962 करोड़ रूपए की लागत लगा है। इस प्रोजेक्ट को एक्जिम-बैंक ऑफ इंडिया फाइनेंस कर रहा है।

Advertisement