लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज फिर असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने आगमी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए यह एनकाउंटर करवाया है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने उन्हें क्यों मिट्टी में […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज फिर असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने आगमी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए यह एनकाउंटर करवाया है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने उन्हें क्यों मिट्टी में नहीं मिलाया, जिसने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोजर चलाया था। क्या आज का भारत यह है कि कमजोर की जान ली जाए? उन्होंने कहा कि क्या संविधान में जो अधिकार मिले हैं वो नहीं मिलेंगे? बता दें कि इससे पहले गुरुवार को अखिलेश ने इस एनकाउंटर को झूठा करार दिया था।
इससे पहले गुरूवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार झूठा एनकाउंटर कर लोगों को सच्चे मुद्दे से भटकाना चाह रही है। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी वाले कोर्ट में विश्वास नहीं करते हैं। आज हुए और हाल ही में हुए एनकाउंटरों की गहनता से जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही जो भी दोषी हो उन्हें छोड़ा न जाए। अखिलेश ने कहा कि सही और गलत के फैसले का अधिकार सरकार का नहीं होता है।
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने कल बड़ी कार्रवाई की। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। असद और गुलाम दोनों 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे। दोनों के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि असद अहमद ने ही उमेश पाल पर सबसे ज्यादा गोलियां बरसाई थी।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “