मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) की मां कमला छाबड़ा (Kamla Chhabra) का कल मुंबई की कोकिलाबेन हॉस्पिटल में निधन हो गया है. इस दुख भरी खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं इस खबर सुनने के बाद अब बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां अस्पताल में पहुंचे […]
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) की मां कमला छाबड़ा (Kamla Chhabra) का कल मुंबई की कोकिलाबेन हॉस्पिटल में निधन हो गया है. इस दुख भरी खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं इस खबर सुनने के बाद अब बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां अस्पताल में पहुंचे थे.
मुकेश छाबड़ा अपनी मां का शव अपने कंधे पर उठाए हुए बेहद दुखी नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड और टेलीविजन स्टार्स शोक की लहर में डूबे दिख रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इस दौरान अपने खास दोस्त मुकेश छाबड़ा का दुख बांटने उनकी मां की अंतिम यात्रा में पहुंची है. साथ ही कई बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस अंतिम यात्रा में पहुंचे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का कल गुरुवार (13 अप्रिल) को मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं मुकेश छाबड़ा के मुश्किल समय में उनका साथ निभाने के लिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, नूपुर सेनन, साथ ही डायरेक्टर फराह खान और अपारशक्ति खुराना अस्पताल पहुंचे हैं. जिनकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश की मां कमला छाबड़ा की हालत पिछले 3 दिनों से बेहद खराब थी. दरअसल 3 दिन से कमला छाबड़ा होश में नहीं आई थी. इस दौरान डॉक्टर उन्हें होश में लाने का पूरा प्रयास कर रहे थे. लेकिन अब उन्होंने 73 साल की उम्र में अपना दम तोड़ दिया. यह जानकारी खुद मुकेश छाबड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी को दी है. साथ ही मुकेश ने ये भी कहा कि उनका अंतिम संस्कार 14 अप्रैल यानी आज को सुबह 10 बजे मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा. साथ ही इस पोस्ट को शेयर कर उन्होंने लिखा कि उनकी आत्मा को हमेशा शांति मिले..वहीं इस खबर के सुनने के बाद इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स मुकेश छाबड़ा को उनके मुश्किल समय में संवेदनाएं दे रहे हैं…
बता दें कि मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर हैं. जो कि 300 से ज्यादा फिल्मों के साथ-साथ कई वेब सीरीज और ऐड्स में कास्टिंग कर चुके हैं. जानकरी के मुताबिक वो सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, मृणाल ठाकुर, सान्या मल्होत्रा, प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेक जैसे कई सितारों को इंट्रोड्यूस कर चुके हैं.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’