Advertisement
  • होम
  • खेल
  • प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी, सबसे महंगे बिके योगेश्वर दत्त

प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी, सबसे महंगे बिके योगेश्वर दत्त

दुनिया की पहला रेसलिंग लीग प्रो रेसलिंग लीग में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. इस लीग के लिए हो रही नीलामी में अबतक सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर 33 साल के योगेश्वर दत्त को हरियाणा की टीम ने 39 लाख 70 हजार रूपए में खरीदा है.

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी, सबसे महंगे बिके योगेश्वर दत्त
  • November 3, 2015 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दुनिया की पहला रेसलिंग लीग प्रो रेसलिंग लीग में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. इस लीग के लिए हो रही नीलामी में अबतक सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर 33 साल के योगेश्वर दत्त को हरियाणा की टीम ने 39 लाख 70 हजार रूपए में खरीदा है.

प्रो रेसलिंग लीग के लिए हो रही इस नीलामी में 32 साल के सुशील कुमार को उत्तर प्रदेश की टीम ने 38 लाख 20 हजार रूपए में खरीदा है. जबकि नरसिंह यादव को बेंगलूरू ने 34 लाख 50 हजार में खरीदा है.

महिला रेसलर में अमेरिका की एडेलाइन ग्रे को मुंबई की टीम ने 37 लाख में खरीदा है. जबकि भारत की महिला रेसलर गीता फोगट को पंजाब ने 33 लाख में खरीदा है.

कौन कितने में बिका ?

सोफिया मैट्टिशन   स्वीडन    दिल्ली          33 लाख

अमित दहिया      भारत     हरियाणा        30 लाख 10 हजार

राहुल अवारे        भारत     मुंबई           26 लाख 60 हजार

 

 

Tags

Advertisement