Advertisement

गुलाम मोहम्मद के परिवार ने शव लेने से किया इनकार, भाई बोला- एनकाउंटर की कार्रवाई सही

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे शूटर गुलाम मोहम्मद के परिवार ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है। परिवार ने कहा है कि गंदा काम करने वालों का यही अंजाम होता है। बता दें कि यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद […]

Advertisement
गुलाम मोहम्मद के परिवार ने शव लेने से किया इनकार, भाई बोला- एनकाउंटर की कार्रवाई सही
  • April 14, 2023 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे शूटर गुलाम मोहम्मद के परिवार ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है। परिवार ने कहा है कि गंदा काम करने वालों का यही अंजाम होता है। बता दें कि यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोप था और उनके ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

मैं शव नहीं लूंगी- गुलाम की मां

गुलाम मोहम्मद की मां खुशनुदा ने मीडिया से बात करते हए कहा कि जितने भी गंदे काम करने वाले हैं, वो जिंदगी भर याद रखे जाएंगे। हमारे हिसाब से यूपी एसटीएफ ने गलत नहीं किया है। तुमने (गुलाम) किसी को मारकर गलत किया और अब जब तुम्हारे पर आया तो हम उसे गलत कैसे कहें? मैं उसका शव नहीं लूंगी। उसकी पत्नी का उस पर हक है, मैं उसे मना नहीं कर सकती। मैं सिर्फ अपनी जिम्मेदारी लेती हूं कि हम गुलाम का शव नहीं लेंगे।

गुलाम के भाई राहिल ने ये कहा

वहीं, गुलाम मोहम्मद के भाई राहिल ने कहा कि सरकार की तरफ से हुई एनकाउंटर की कार्रवाई बिल्कुल सही है। उन्होंने (गुलाम) बहुत गलत कार्य किया है, जिसका हम समर्थन नहीं करते हैं। हम उनका शन लेने नहीं जाएंगे और इसकी जानकारी हमने थानाध्यक्ष को दे दी है। अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?

कल हुआ था दोनों का एनकाउंटर

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने कल बड़ी कार्रवाई की। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। असद और गुलाम दोनों 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे। दोनों के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि असद अहमद ने ही उमेश पाल पर सबसे ज्यादा गोलियां बरसाई थी।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement