Advertisement

Rakhi Sawant: राखी सावंत ने लगाई ट्रोलर्स को फटकार, अनोखे अंदाज में दिया हेटर्स को करारा जवाब

मुंबई: राखी को आज सभी भली भांति जानते है. लेकिन लोगों को एंटरटेन करते हुए ट्रोलर्स को कैसे सीधा करना है यह बात भी राखी सावंत अच्छे से जानती हैं. कल जब ड्रामा क्वीन दुबई से वापस लौटी तो कुछ लोगों ने राखी को उनके कपड़ों को लेकर फिर एक बार ट्रोल करना शुरू कर […]

Advertisement
Rakhi Sawant: राखी सावंत ने लगाई ट्रोलर्स को फटकार, अनोखे अंदाज में दिया हेटर्स को करारा जवाब
  • April 14, 2023 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: राखी को आज सभी भली भांति जानते है. लेकिन लोगों को एंटरटेन करते हुए ट्रोलर्स को कैसे सीधा करना है यह बात भी राखी सावंत अच्छे से जानती हैं. कल जब ड्रामा क्वीन दुबई से वापस लौटी तो कुछ लोगों ने राखी को उनके कपड़ों को लेकर फिर एक बार ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इस बात का करारा जवाब देते हुए राखी सावंत ने उन सभी हेटर्स के मुंह पर ताला लगा दिया जो उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल करने का प्रयास कर रहे थे.

ड्रामा क्वीन ने लगाई ट्रोलर्स को फटकार

दरअसल हल ही में एयरपोर्ट पर सेंसेशनल राखी सावंत ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट ब्लैक ऑउटफिट पहना हुआ था. इस दौरान मीडिया से जब राखी सावंत बातचीत कर रही थी तब उन्होंने कहा कि मेरी ड्रेस है गालियां खाने वाली, पहले लोग गालियां देते हैं फिर तालियां…. राखी ने आगे कहा हैं कि चलो शुरू हो जाओ जल्दी, गालियां दो . बोलो यह कैसी ड्रेस पहनी है यह क्या किया है… छोड़ो वैसे भी हमें किसी के किराए के दिए हुए दुपट्टे और साड़ी नहीं पहननी है.

Rakhi Sawant : Controversy Queen trolled for offering Namaz - INVC

राखी ने शेयर किया नमाज पढ़ते हुए वीडियो

हाल ही में जब राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर नमाज पढ़ते हुए वीडियो शेयर किया था तो ट्रोलर्स ने उन्हें उनके कपड़ों के लिए काफी सुनाया था. वैसे तो राखी नमाज पढ़ते समय पूरी ढकी हुई दिख रही थीं लेकिन इस दौरान उनकी पेंट की लेंथ थोड़ी सी ऊंची थी जिस कारण लोग उन्हे हिदायत देने के साथ जमकर ट्रोल करते भी नजर आ रहे थे. लेकिन इस बार ड्रामा क्वीन ने अपने ट्रोलर्स का हंसते हंसते सामना किया है. साथ ही राखी ने हंसते हुए सबको करारा जवाब दिया.

 

 

Advertisement