पटना: बिहार के बांका जिले धोरैया थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद इसमें शामिल सभी आरोपी बांका जिले से रफूचक्कर हो गए है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची […]
पटना: बिहार के बांका जिले धोरैया थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद इसमें शामिल सभी आरोपी बांका जिले से रफूचक्कर हो गए है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक पिस्टल और कारतूस मिला है।
बीते बुधवार की दोपहर बांका में मन्नीहाट के नजदीक जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद खड़ा हो गया. कुछ ही समय के बाद विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. इस दौरान एक पक्ष ने 45 वर्षीय मोहम्मद हाशिम शेख के ऊपर कुल्हाड़ी चला दिया, जिससे वह कफी घायल हो गया।
इसके साथ ही मारपीट के दौरान मोहम्मद हाशिम शेख के छोटे भाई की पत्नी सबीला खातून भी गंभीर रूप से घायल हो गई. उस स्थिति में परिजनों ने आनन-फानन में मोहम्मद हाशिम शेख और छोटे भाई की पत्नी सबीला खातून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए मोहम्मद हाशिम शेख और छोटे भाई की पत्नी सबीला खातून को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान एंबुलेंस से भागलपुर ले जाते समय रास्ते में ही हाशिम शेख की मृत्यु हो गई. वहीं छोटे भाई की पत्नी सबीला खातून का इलाज चल रही है।
ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना मिलने के बाद एएसआई भूषण प्रसाद सिंह, एसआई सुभाष पासवान और धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से एक पिस्टल और कुछ गोली भी बरामद की गई. इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम देने के बाद बिशनपुर और मन्नीहाट सहित आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक मन्नीहाट के नजदीक बिशनपुर गांव के रहने वाले लोगों की जमीन है. पिछले चार महीने से उस जमीन को लेकर दो पड़ोसियों के बीच आपसी कहासुनी चल रहा था. इसी को लेकर बीते बुधवार को खूंटा गाड़ने के सवाल पर दो चचेरे भाइयों के बीच कहासुनी इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति को हत्या कर दी गई. इस संबंध में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. वहीं धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृत मोहम्मद हाशिम शेख का पोस्टमार्टम भागलपुर में कराया जा चुका है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “