बिहार चुनाव के दौरान एक ओर जहां दावों और वादों का दौर जारी है वहीं दूसरी ओर एक तांत्रिक के साथ नीतीश का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने नीतीश और लालू दोनों को तंत्र मंत्र के नाम पर घेरना शुरु कर दिया. जहां एक ओर लालू कह रहे हैं कि वो तांत्रिकों के तांत्रिक हैं तो दूसरी ओर मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय जादू-टोना पार्टी क्यों नहीं रख देते. चुनाव के दौरान तंत्र मंत्र को लेकर कैसे नेता चुनावी नोंकझोंक में उलझे हैं स्माइल प्लीज के इस एपिसोड में देखिए