लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को आज यूपी पुलिस ने झांसी में मार गिराया. बता दें कि इस बीच उसके पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए है. साथ ही एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार इस एनकाउंट को अपनी उपलब्धि बता रही […]
लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को आज यूपी पुलिस ने झांसी में मार गिराया. बता दें कि इस बीच उसके पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए है. साथ ही एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार इस एनकाउंट को अपनी उपलब्धि बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने इसकी आलोचना की है. दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि एनकाउंटर करना न्याय नहीं होता है.
झांसी में हुए इस एनकाउंटर के बारे में पुलिस ने बताया कि 24 फरवरी को थाना घूमनगंज क्षेत्रांतर्गत उमेशपाल के साथ उनके दो पुलिस सुरक्षाकर्मियों के दिन-दहाड़े हत्या करने में वॉन्टेड 5- 5 लाख रूपए के पुरस्कार घोषित अपराधी अतीक अहमद के बेटे असद और मकसूदन के बेटे गुलाम को आज 13 अप्रैल 2023 को एसटीएफ की टीम द्वारा साहसिक पुलिस मुठभेड़ में परीक्षा बांध थाना क्षेत्र बड़ागांव, जनपद झांसी के पास ढेर किया गया है. दरअसल दोनों अभियुक्तों के पास से कई विदेशी हथियार जिसमें ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर और वाल्थर पी-88 पिस्टल 7.63 बोर बरामद हुई है.
बता दें झांसी के कलेक्टर रवींद्र कुमार ने आज हुए इस एनकाउंटर की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रीच्छा के पास एसटीएफ ने दो लोगों को मारा है. इस मामले पर जांच जारी है. वहीं असद अहमद के एनकाउंटर पर योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी. जहां उन्होंने कहा कि सरकार को बधाई दूंगा. साथ ही डीएसपी और STF को भी बधाई दूंगा. हमारी सरकार की नीति है प्रदेश को माफिया मुक्त बनाना, भयमुक्त बनाना.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’