Advertisement

Asad Ahmed Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सपा की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को आज यूपी पुलिस ने झांसी में मार गिराया. बता दें कि इस बीच उसके पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए है. साथ ही एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार इस एनकाउंट को अपनी उपलब्धि बता रही […]

Advertisement
Asad Ahmed Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सपा की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
  • April 13, 2023 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को आज यूपी पुलिस ने झांसी में मार गिराया. बता दें कि इस बीच उसके पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए है. साथ ही एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार इस एनकाउंट को अपनी उपलब्धि बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने इसकी आलोचना की है. दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि एनकाउंटर करना न्याय नहीं होता है.

Asad Ahmad Encounter live updates: Atiq Ahmad breaks down in the court  after hearing about his son Asad's encounter in Jhansi

आज एनकाउंटर में मारा गया असद

झांसी में हुए इस एनकाउंटर के बारे में पुलिस ने बताया कि 24 फरवरी को थाना घूमनगंज क्षेत्रांतर्गत उमेशपाल के साथ उनके दो पुलिस सुरक्षाकर्मियों के दिन-दहाड़े हत्या करने में वॉन्टेड 5- 5 लाख रूपए के पुरस्कार घोषित अपराधी अतीक अहमद के बेटे असद और मकसूदन के बेटे गुलाम को आज 13 अप्रैल 2023 को एसटीएफ की टीम द्वारा साहसिक पुलिस मुठभेड़ में परीक्षा बांध थाना क्षेत्र बड़ागांव, जनपद झांसी के पास ढेर किया गया है. दरअसल दोनों अभियुक्तों के पास से कई विदेशी हथियार जिसमें ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर और वाल्थर पी-88 पिस्टल 7.63 बोर बरामद हुई है.

बता दें झांसी के कलेक्टर रवींद्र कुमार ने आज हुए इस एनकाउंटर की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रीच्छा के पास एसटीएफ ने दो लोगों को मारा है. इस मामले पर जांच जारी है. वहीं असद अहमद के एनकाउंटर पर योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी. जहां उन्होंने कहा कि सरकार को बधाई दूंगा. साथ ही डीएसपी और STF को भी बधाई दूंगा. हमारी सरकार की नीति है प्रदेश को माफिया मुक्त बनाना, भयमुक्त बनाना.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement