Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सवारी ने गलती से कर दिया था 10 हजार रुपए पेमेंट, ईमानदार ड्राइवर ने लौटाए पैसे, अब है चर्चा में

सवारी ने गलती से कर दिया था 10 हजार रुपए पेमेंट, ईमानदार ड्राइवर ने लौटाए पैसे, अब है चर्चा में

नई दिल्‍ली: आए दिनों ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर को लेकर रैश ड्राइविंग, पैसेंजरों से खराब व्‍यवहार और और बाइक टैक्‍सी ड्राइवरों की शिकायतें भी आती रहती हैं, लेकिन ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर “सादिक पाशा” अपनी ईमानदारी से इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं. 32 वर्षीय सादिक पाशा बेंगलुरु में ऑटोरिक्‍शा चलाते हैं. गलती से एक कारोबारी पैसेंजर ने […]

Advertisement
सवारी ने गलती से कर दिया था 10 हजार रुपए पेमेंट, ईमानदार ड्राइवर ने लौटाए पैसे, अब है चर्चा में
  • April 13, 2023 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्‍ली: आए दिनों ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर को लेकर रैश ड्राइविंग, पैसेंजरों से खराब व्‍यवहार और और बाइक टैक्‍सी ड्राइवरों की शिकायतें भी आती रहती हैं, लेकिन ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर “सादिक पाशा” अपनी ईमानदारी से इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं. 32 वर्षीय सादिक पाशा बेंगलुरु में ऑटोरिक्‍शा चलाते हैं. गलती से एक कारोबारी पैसेंजर ने उनके अकाउंट में दस हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे. लेकिन उन्‍हें जैसे ही मालूम पड़ा कि यह पैसा उनके अकाउंट में यूपीआई ऐप के माध्यम से एक कारोबारी पैसेंजर ने गलती से डाला है. ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर पाशा ने बिना देरी के उसके अकाउंट में वापस ट्रांसफर कर दिया।

क्या है पूरा मामला ?

जोस नाम के एक व्‍यापारी ने राइड बुकिंग ऐप के माध्यम से ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर सादिक पाशा की सेवाएं ली थी. जोस ने 14 मार्च को बीटीएम लेआउट में गंगोत्री सर्किल से कलासीपलयम तक उसके ऑटोरिक्‍शा में सफर किया था. जोस ने यूपीआई एप्‍लीकेशन के माध्यम से राइड पूरी होने के बाद किराया पेमेंट कर दिया था, लेकिन उसी यूपीआई ऐप के माध्यम से जोस को एक अन्‍य ट्रांजैक्‍शन करने की जरूरत पड़ी. इस बार भी उन्‍होंने ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर सादिक पाशा के अकाउंट में गलती से दस हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. जोस को यूपीआई ऐप के जरिए पैसे भेजने में कन्‍फ्यूजन इसलिए हुआ था क्योंकि सादिक पाशा नाम का उसका एक दोस्त था, जहां उसे दस हजार रुपए भेजना था।

जोस के दोस्त ने सहायता किया

जोस ने अपने दोस्‍त सादिक पाशा को पैसा भेजने के बजाय ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर सादिक पाशा को पैसा भेज दिया. जोस को इस गलती का एहसास होने के बाद साउथ बेंगलुरु में रहने वाला अपने एक दोस्‍त से सम्पर्क किया, जो पुलिस में काम करता है. दोस्‍त ने राइड बुकिंग ऐप में डिटेल के माध्यम से ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर का पता लगाने में सहायता की. इसके बाद जोस ने ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर सादिक पाशा को फोन करके बताया कि पैसे गलती से उनके अकाउंट में ट्रांजैक्‍शन हो गया है। ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर सादिक पाशा ने बिना देरी किए जोस के अकाउंट में वापस पैसा ट्रांजैक्‍शन दिया।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement