नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी ऐतिहासिक था, क्योंकि एम एस धोनी 200वें आईपीएल मैच में कप्तानी कर रहे थे। मुकाबले का निर्णय 3 रनों से राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में रहा। टॉस हार कर राजस्थान की […]
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी ऐतिहासिक था, क्योंकि एम एस धोनी 200वें आईपीएल मैच में कप्तानी कर रहे थे। मुकाबले का निर्णय 3 रनों से राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में रहा।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाई। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी।
पारी की शुरुआत करते हुए राजस्थान की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका 11 रन के छोटे स्कोर पर लगा। हालांकी जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम का स्कोर 175 गया। बटलर ने 36 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंत में शिमरन हेटमायर ने 18 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
176 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी चेन्नई ने अपने विकेट तो निरंतर नहीं गवाए लेकिन बीच के ओवर में रन नहीं बनाने के कारण मैच में टीम काफी पिछड़ गई। हालांकि अंत में जडेजा और धोनी की जोड़ी ने मैच को नजदीक लाकर रोमांचक बना दिया, लेकिन 1 शॉट की कमी की वजह से चेन्नई ये मुकाबला हार गई।