Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली के इंडियन स्कूल में ईमेल के जरिए मिली बम की सूचना, मौके पर पहुंची बम स्कवॉड

दिल्ली के इंडियन स्कूल में ईमेल के जरिए मिली बम की सूचना, मौके पर पहुंची बम स्कवॉड

नई दिल्ली। दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी मे स्थित एक स्कूल में ईमेल के जरिए कैंपस में बम रखे जाने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया और आनन- फानन में स्कूल को खाली करा लिया गया है। जानकारी के अनुसार बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल को […]

Advertisement
दिल्ली के इंडियन स्कूल में ईमेल के जरिए मिली बम की सूचना, मौके पर पहुंची बम स्कवॉड
  • April 12, 2023 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी मे स्थित एक स्कूल में ईमेल के जरिए कैंपस में बम रखे जाने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया और आनन- फानन में स्कूल को खाली करा लिया गया है। जानकारी के अनुसार बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल को आज सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर एक मेल मिला। जिसके सबजेक्ट में बम की धमकी की बात लिखी थी। मेल में लिखा गया था कि स्कूल में बम प्लांट किया गया है।

अभिभावकों को किया गया सूचित

ईमेल के जरिए मेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन अलर्ट में आ गया और तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ ही स्कूल को खाली करा दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बम शिनाख्त और निरोधी दस्ते के साथ स्कूल पहुंच गई है। इस समय स्कूल के बाहर जहां भीड़ जमा हो गई है तो वहीं पुलिस और बम निरोधी दस्ता स्कूल की जांच कर रहा है। घटना के बाद से ही बच्चों और स्कूल स्टाफ दहशत में है। वहीं यह खबर मिलने पर बच्चों के अभिभावकों को भी सूचित कर दिया गया है। हालांकि बम मिलने की सूचना सही है या गलत ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

पंजाब में हुई फायरिंग

वहीं पंजाब में भी Bathinda military station के अंदर सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट में फायरिंग की घटना हुई है। फिलहाल इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार चार सिविलियन लोग आर्मी की वर्दी पहन कर एक यूनिट से हथियार चोरी करने के मकसद से कैंट में घुसे थे। जिसके बाद मिलिट्री स्टेशन के अंदर संदिग्ध गतिविधियां देखी गई। इस पर जवानों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में चार लोगों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया। हालांकि सेना ने फिलहाल किसी भी तरह की आतंकी घटना होने से इंकार कर दिया है।

सेना ने शुरु किया तलाशी अभियान

इस घटना की सूचना जैसे ही आर्मी के बड़े अधिकारियों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आर्मी सूत्रों से पता चला है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस को कैंट के बाहर रोक दिया गया। आर्मी का कहना है कि जब तक सेना द्वारा तलाशी अभियान खत्म नहीं कर दिया जाता, तब तक किसी को अंदर नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा आर्मी अधिकारियों ने कैंट के भीतर रहने वाले लोगों को भी फिलहाल घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी हैं।

Advertisement