Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vande Bharat : शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज होगी राजस्थान की वंदे भारत, दुनिया की पहली सेमी-हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन

Vande Bharat : शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज होगी राजस्थान की वंदे भारत, दुनिया की पहली सेमी-हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज यानी 12 अप्रैल को भारत के 14वीं वंदे भारत ट्रेन का उद्धघाटन होने जा रहा है जो कि राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। यह ट्रेन आज सुबह 11 बजे जयपुर से चलेगी और शाम 4 बजे तक दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी। […]

Advertisement
Vande Bharat Express
  • April 12, 2023 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज यानी 12 अप्रैल को भारत के 14वीं वंदे भारत ट्रेन का उद्धघाटन होने जा रहा है जो कि राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। यह ट्रेन आज सुबह 11 बजे जयपुर से चलेगी और शाम 4 बजे तक दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी। हालांकि आज यह ट्रेन आम यात्री को कोई सेवा नहीं देगी, इसकी नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होने वाली है।

राजस्थान की पहली Vande-Bharat

आपको बता दें कि ये दिल्ली से चलने वाली चौथी लें राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले कटरा और हिमाचल के अंब अंदौरा, दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दी गयी है। यह दिल्ली कैंट और अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइनों पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेन हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से भी कम समय आपको अपने गंतव्य स्टेशन तक पंहुचा देगी।

जानिए कितना लगेगा समय और किराया ?

अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 1250 रुपये तय किया गया है जिसमे आपको खाने के लिए अलग से 308 रुपये देना होगा। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2270 रुपये होगा जिसमें खाने-पीने के लिए आपको 369 रुपये का भुगतान करना होगा। ये ट्रेन भी बाकी वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह सप्ताह में केवल 6 दिन चलेगी जिसमें हर बुधवार इसकी सेवा बंद रहेगी। बता दें यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच का सफर केवल 5.15 घंटे में तय करेगी. वहीं इससे पहले इस रूट में शताब्दी लगभग 6.15 घंटे से सफर तय करती थी जिसके चलते इस रूट पर यात्रियों के पूरे एक घंटे समय की बचत होगी।साथ ही यह ट्रेन जयपुर से चलते हुए अलवर और फिर हरियाणा के गुरुग्राम में भी 2-2 मिनट के लिए रुकेगी।

ये भी पढ़ें :-

Petrol Diesel Update: पेट्रोल-डीजल के रेट में हुए बदलाव, जानिए आम आदमी के जेब पर क्या पड़ेगा असर

Washington पहुंची निर्मला सीतारमण, वर्ल्ड बैंक ग्रुप और IMF की मीटिंग में होंगी शामिल

Advertisement